Weather Update: मनमौजी मानसून ने किया परेशान, इन 4 राज्यों में औसत से ज्यादा बारिश
Weather Update: above average rain in these 4 states : मनमौजी मानसून ने किया परेशान, इन 4 राज्यों में औसत से ज्यादा बारिश
Monsoon slows down in Chhattisgarh
Weather Updates in Hindi 2022 : रायपुर | छत्तीसगढ़ में मानसून और बारिश के असमान वितरण का सिलसिला जारी है। प्रदेश के मध्य क्षेत्र यानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के मैदानी इलाकों को मिलाकर 25 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से आधी भी नहीं है। जबकि मानसून के आगमन से अब तक इन इलाकों में रिमझिम बारिश ही हुई है। 7 जिलों में सामान्य से कुछ अधिक बारिश हुई है। इनमें बलौदाबाजार, मुंगेली, बालोद, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा हैं। हालांकि, तेलंगाना और तमिलनाडु में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
मनमौजी मानसून
इसके साथ ही मानसून जहां समय से पहले पहुंचा, वहां कई जगह काफी कम बारिश हुई है। जहां अभी पहुंचा ही नहीं, वहां सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। उदाहरण के लिए केरल में मानसून समय से पहले पहुंच गया था, लेकिन बारिश अब तक औसत से 60% कम हुई है। जबकि जम्मू-कश्मीर में मानसून पहुंचा ही नहीं है, पर वहां बारिश 119% ज्यादा हो चुकी है। राजस्थान के पश्चिमी जिलों में 23 जून तक औसतन 26.1 मिमी बारिश होती है, जबकि 46 मिमी हुई। इससे ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि मानसून भी मनमौजी है।
इन 4 राज्यों में मानूसन है,लेकिन बारिश बिल्कुल नहीं
- केरल -60%
- कर्नाटक -31%
- महाराष्ट्र -36%
- छत्तीसगढ़ -31%
इन 4 राज्यों में मानूसन नहीं, लेकिन बारिश झमाझम
- जम्मू-कश्मीर+119%
- लद्दाख +112%
- राजस्थान +50%
- पंजाब +5%

Facebook



