Weather Update : लगातार बदल रह मौसम का मिजाज! इन राज्यों में हो सकती है जोरदार बारिश, यहां जानें पूरा अपडेट
Weather Update : Heavy rains may occur in these five states : पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Update
Weather Update : Heavy rains may occur in these five states : नई दिल्ली। मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। फरवरी महीने ने इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मार्च की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने के दूसरे सप्ताह तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। दावा किया जा रहा है कि मार्च महीने में ही अप्रैल-मई जैसी हीटवेव चलेगी। पिछले 13 साल में पांच बार पारा मार्च में 40 के पार जा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि इस साल भी तापमान 40 को क्रॉस करेगा।
Weather Update : Heavy rains may occur in these five states : वहीं कुछ राज्यों में गर्मी के साथ बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे है। मौसम विभाग ने 3 और चार मार्च के लिए पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात में पांच से सात मार्च यानी तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
Weather Update : Heavy rains may occur in these five states : पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 29-34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। औसत से तापमान तीन से पांच डिग्री ज्यादा है। गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जोकि औसम से दो से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।
वहीं, इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हुई। इसके अलावा, हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश देखी गई।

Facebook



