Weather Update: राज्यों में बदलेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश की संभावना, तो यहां लू का अलर्ट जारी
India Weather Update by IMD: आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में येलो वॉच जारी की है, IMD के अनुसार, यह मौसमी सिस्टम बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हिमालय की ओर बहने वाली दक्षिणी हवाओं के कारण बनेगा।Weather Update: Weather will change in the states, there is a possibility of rain in these states, so here the heat alert issued
shahin
नई दिल्ली। Weather Update April : इंडियन मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अप्रैल से उत्तर और मध्य भारत में तापमान तेजी से बढ़ेगा, लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय और दक्षिणी राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। देश के पूर्वी राज्यों में भी बारिश से तापमान में गिरावट आएगी।
Weather Update आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र और आसपास के इलाके के ऊपर चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित हो रहा है, जिसका असर राजस्थान और मध्य प्रदेश के तक देखने को मिल सकता है, चक्रवाती हवा के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में हवा में नमी रहेगी। दिल्ली में भी तापमान में वृद्धि होगी।
read more: Pachmarhi में चिंतन शिविर का आज दूसरा और आखिरी दिन | सुनिए Minister Narottam Mishra ने क्या कहा..
पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
IMD ने इस बार गर्मी के लंबा खिंचने का अनुमान जताया है. क्योंकि भारत के अधिकतर हिस्से में मार्च मध्य से ही तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आईएमडी के मुताबिक 26-29 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा में हल्की से मध्यम तीव्रता की वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में येलो वॉच जारी की है। IMD के अनुसार, यह मौसमी सिस्टम बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हिमालय की ओर बहने वाली दक्षिणी हवाओं के कारण बनेगा।
read more: Central Civil Aviation Minister Scindia के आज के कार्यक्रम | देखिए पूरा Schedule | 27 February 2022
इन राज्यों में लू का अलर्ट
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा के अलावा राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, झारखंड में भी मौसम शुष्क बना रहेगा और लू चलेगी, IMD की मानें तो अगले 24 घंटे के अंदर केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में धूप खिलेगी. लेह लद्दाख में भी तापमाल में बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां मिनिमम टेंपरेचर 3 डिग्री अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, लेह लद्दाख में बर्फबारी सहित हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Facebook



