दिवाली पर पड़ेगी मौसम की मार! इन राज्यों में बढ़ने लगी ठंड, तो यहां बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

दिवाली पर पड़ेगी मौसम की मार! इन राज्यों में बढ़ने लगी ठंड, तो यहां बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

दिवाली पर पड़ेगी मौसम की मार! इन राज्यों में बढ़ने लगी ठंड, तो यहां बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 31, 2021 5:54 pm IST

Diwali Weather News: देश में दिवाली का माहौल बन चुका है। बाजार और घर सज गए हैं। इस बीच, एक चिंता हर किसी को सता रही है कि दिवाली पर मौसम कैसा रहेगा। तापमान में गिरावट आना तो ठीक है, लेकिन बारिश हुई तो मजा खराब हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में सुबह ठंड बढ़ने लगी है। झारखंड और बिहार में भी सुबह-शाम सर्दी का अहसास होने लगा है। दिवाली तक ऐसा ही मौसम बन रहेगा।

ये भी पढ़ें: बिकिनी अवतार में ‘बबली’ ने चुराया फैंस का दिल, ‘बंटी’ के साथ बोल्ड पोज ने उड़ाया होश

वहीं कई प्रदेशों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-मध्य केरल के कई शहरों में वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। इधर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में हैं। राजधानी में मौसम शुष्क बना रहेगा। आने वाले कुछ दिनों तक हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना है। गौरतलब है कि आगामी दिनों में दिवाली के त्योहार में पटाखे और पराली जलाने के मामले बढ़ सकते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना से आकर्षित हो सकते हैं रूसी निवेशक

आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है। जिसका असर बिहार में दिखा दे रहा है। राज्य में तापमान गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण वेदर में बदलाव हुआ है।

मौसम विभाग ने इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक लीना तूफान का प्रभाव रहेगा। लीना के कारण समुद्र तल का तापमान बदलेगा। जिससे सर्दी ज्यादा पड़ेगी। विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। झारखंड में अगले एक सप्ताह तक मौसम सामान्य रहेगा। अभी रात के तापमान में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि सूरज दूर जा रहा है। जिस कारण सुबह और शाम ठंड महसूस हो रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com