जम्मू-कश्मीर के निवासियों का कल्याण हमारी प्राथमिकता: उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर के निवासियों का कल्याण हमारी प्राथमिकता: उपराज्यपाल

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 09:22 PM IST

जम्मू, नौ दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित कठुआ जिले के परिवारों के लिए 344 नये मकानों के निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने दोहराया कि लोगों का कल्याण प्रशासन की प्राथमिकता है।

उपराज्यपाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और इस साल अगस्त-सितंबर में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान निवासियों द्वारा झेली गई कठिनाइयों को याद करते हुए कहा कि सामूहिक कार्रवाई से हर मुश्किल पर जीत हासिल की जा सकती है।

नये मकानों के शिलान्यास समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘एकता में ताकत है। सामूहिक कार्रवाई से उन चुनौतियों पर विजय पाई जा सकती है, जो अजेय लगती हैं और हमने अगस्त में संकट के दौरान इस भावना को सच साबित होते देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम उनकी सेवा करने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उपराज्यपाल ने हाल ही में आई आपदा में बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास के लिए 344 मकानों के निर्माण की आधारशिला रखी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तीन बेडरूम वाले ये स्मार्ट घर आधुनिक, टिकाऊ और तकनीकी रूप से उन्नत हैं। इन घरों की निर्माण लागत गैर-सरकारी संगठन ‘एचआरडीएस-इंडिया’ वहन करेगा।

सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुशासन तथा प्रत्येक प्रभावित परिवार के लिए राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने पर लगातार ध्यान केंद्रित किया है।

भाषा

शोभना पारुल

पारुल