अमेठी, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना के संबंध में मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि चक दोहरी गांव में विवाहिता गुलशन (24) का शव बृहस्पतिवार सुबह फंदे से लटका हुआ मिला।
पुलिस के अनुसार, गुलशन की शादी चार साल पहले मोहम्मद रियाज से हुई थी और वह प्रयागराज की रहने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि गुलशन के पिता अजमत ने मुसाफिरखाना थाने में दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।”
भाषा सं आनन्द सुरभि जितेंद्र
जितेंद्र