गए थे दही-हांडी फोड़ने, हुआ कुछ ऐसा कि मटकी बनाने वाले कुम्हार की करने लगे खोज, वीडियो वायरल
Kanha’s Dahi-Handi did not break : बीते दिनों पूरे देशभर में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रत्येक साल की तरह इस बार भी देश के तमाम हिस्सों में दही हांडी फोड़ने की परंपरा देखने को मिली। जी हाँ और इस परंपरा में ऐसा होता है कि गोविंदा अपने साथियों के ऊपर चढ़कर मटके को फोड़ता है। हालाँकि इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा गया है। दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है और बताया जा रहा है यह वीडियो महाराष्ट्र के किसी जिले का है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Moral of the story
Hamesha matki lene se pehle ek baar fod ke check kar liya karo ☺️☺️😇😎 https://t.co/0xgcR0D36r— Samkit S. (@shahsamkit) August 20, 2022
read more : पूर्व मुख्यमंत्री के पोते और एक्टर ने गृहमंत्री से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई बात
Kanha’s Dahi-Handi did not break : इस वीडियो में दिख रहा है कि दही हांडी का एक जबरदस्त प्रोग्राम चल रहा है। इन सभी के बीच एक पिरामिड बनाकर ऊपर लटके मटके को फोड़ने का प्रयास होता है लेकिन मटके को लगातार फोड़ने की कोशिश के बावजूद वह नहीं फूटा। इस वीडियो में दिख रहा है कि गोविंदा बने एक लड़के ने हांडी फोड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी वो उसे तोड़ नहीं सका। वहीं इसके बाद एक दूसरा युवक पूरे उत्साह के साथ ऊपर चढ़कर मटके को तोड़ने की कोशिश करता है। हालाँकि लगातार हमले के बाद भी वो उसे तोड़ नहीं पाता है और फिर वह भी नीचे उतर आता है। अंत तक मटका नहीं फूटता। फिलहाल लोग कमेंट कर मटके को बनाने वाले कुम्हार को खोजने के बारे में कह रहे हैं।

Facebook



