कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हरे गए हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। अलीपुरद्वार से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते विधायक सुमन कांजीलाल ने अब टीएमसी का दामन थाम लिया है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विधायक सुमन कांजीलाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
टीएमसी की ओर से एक ट्वीट करके सुमन कांजीलाल के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया गया है। पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, पंचायत चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से दल-बदल की राजनीति शुरू हो चुकी है। चुनाव से पहले अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए ममता बनर्जी की पार्टी बड़ी संख्या में विरोधी दलों के नेताओं को तोड़ रही है। विधायक सुमन कांजीलाल के अलावा भी कई नेता टीएमसी के संपर्क में बताए जा रहे हैं।
बड़ा खुलासा! अच्छी नौकरी और पैसे की लालच में अरब…
33 mins agoयदि राहुल अयोग्य ठहराये जा सकते हैं, तो इस तरह…
38 mins ago