बंगाल: बीएसएफ ने सोने की तस्करी की कोशिश नाकाम की, पांच करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त

बंगाल: बीएसएफ ने सोने की तस्करी की कोशिश नाकाम की, पांच करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त

बंगाल: बीएसएफ ने सोने की तस्करी की कोशिश नाकाम की, पांच करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त
Modified Date: December 5, 2025 / 07:56 pm IST
Published Date: December 5, 2025 7:56 pm IST

कृष्णनगर, पांच दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 5.47 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के 36 बिस्कुट जब्त किए और एक कथित भारतीय तस्कर को पकड़ा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के एक बयान में कहा गया है कि बानपुर सीमा चौकी पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32वीं बटालियन के जवानों ने बृहस्पतिवार को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान चलाया तथा संदिग्ध तस्करी मार्गों पर पैनी नजर रखी ।

बयान के अनुसार अभियान के दौरान जवानों ने एक व्यक्ति को सीमावर्ती सड़क से बानपुर गांव की ओर संदिग्ध रूप से जाते देखा। बुलाने पर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

 ⁠

बीएसएफ ने बताया कि तलाशी के दौरान सोने के 36 बिस्कुट बरामद हुए जिसका कुल वजन 4.23 किलोग्राम था।

जब्त सोने और कथित तस्कर को जांच के लिए स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

भाषा शुभम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में