पश्चिम बंगाल सीआईडी ने फर्जी टीकाकरण मामले में आरोपी के कार्यालय की तलाशी ली

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने फर्जी टीकाकरण मामले में आरोपी के कार्यालय की तलाशी ली

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने फर्जी टीकाकरण मामले में आरोपी के कार्यालय की तलाशी ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: July 14, 2021 7:46 pm IST

कोलकाता, 14 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी देबंजन देब के कार्यालय की बुधवार शाम को तलाशी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देब को पिछले महीने कोलकाता में फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। देब खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अधिकारी बताता था।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआईडी ने कस्बा इलाके में देब के कार्यालय की एक घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली, जहां से वह अपना अभियान चलाता था। तलाशी के दौरान मामले के मुख्य आरोपी देब और उसके चार गिरफ्तार सहयोगियों को कार्यालय ले जाया गया।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कार्यालय से कई दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की है जिससे हमें आगे जांच में मदद मिल सकती है।’’ देब (28) को 23 जून को फर्जी टीकाकरण शिविर संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस शिविर में अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी टीके की खुराक ली थी।

भाषा आशीष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में