पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अरूप विश्वास कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अरूप विश्वास कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अरूप विश्वास कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: January 1, 2022 6:19 pm IST

कोलकाता, एक जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अरूप विश्वास को शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विश्वास में संक्रमण के हल्के लक्षण थे और जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें दक्षिणी कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण है और एंटीबॉडी दिया जा रहा है। उनके शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी की जा रही है।अब तक फैसला नहीं किया गया है कि उनके नमूने को आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेजा जाए या नहीं।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर विश्वास की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में