बंगाल: ममता ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर जिला अधिकारियों को लताड़ा

बंगाल: ममता ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर जिला अधिकारियों को लताड़ा

बंगाल: ममता ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर जिला अधिकारियों को लताड़ा
Modified Date: August 12, 2025 / 11:46 pm IST
Published Date: August 12, 2025 11:46 pm IST

कोलकाता, 12 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य में हुई हत्याओं की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सिर्फ थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की नहीं बल्कि जिला स्तर के अधिकारियों की भी है।

ममता ने मुख्य सचिव मनोज पंत द्वारा ‘अमादेर पारा, अमादेर समाधान’ जन संपर्क कार्यक्रम के तहत बुलाई गयी जिलाधिकारियों की एक बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के उपस्थित होकर यह बयान दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बैठक में लगभग 30 मिनट तक रहीं और राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति से संबंधित कई निर्देश दिए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, “उन्होंने (ममता ने) हाल ही में हुई तीन हत्याओं का जिक्र किया और स्पष्ट संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सिर्फ थानों के आईसी (प्रभारी निरीक्षक) या ओसी (प्रभारी अधिकारी) पर नहीं टिक सकती। वरिष्ठ जिला अधिकारियों को भी गंभीर अपराधों को रोकने की सीधी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

उन्होंने बताया, “ममता ने निर्देश दिया कि आईसी और ओसी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस आयुक्त भी मामलों की सीधी निगरानी करें।”

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राज्य में लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए विशेष पहल करने का भी निर्देश दिया।

अधिकारी ने बताया, “इसमें उनके (प्रवासी मजदूरों के) बच्चों को विद्यालयों में दाखिला दिलाने में मदद करना, ‘स्वास्थ्य साथी’, ‘कृषक बंधु’ जैसी सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना और उन्हें ‘कर्मश्री’ में नामांकित करना शामिल है।”

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में