पश्चिम बंगाल के मंत्री ने परीक्षण के तौर पर कोविड-19 टीका लगवाने की इच्छा जताई

पश्चिम बंगाल के मंत्री ने परीक्षण के तौर पर कोविड-19 टीका लगवाने की इच्छा जताई

पश्चिम बंगाल के मंत्री ने परीक्षण के तौर पर कोविड-19 टीका लगवाने की इच्छा जताई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: November 26, 2020 10:29 am IST

कोलकाता, 26 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोलकाता के राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र रोग संस्थान (एनआईसीईडी) में होने वाले कोवैक्सीन टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान टीका लगवाना चाहते हैं।

ममता बनर्जी नीत सरकार में मंत्री हाकिम (62) ने अपनी इस इच्छा से संस्थान अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं। अगर मेरे योगदान से लोगों के इलाज में मदद होती है तो मुझे बहुत खुशी होगी। मैं (कोवैक्सीन टीके के तीसरे चरण के परीक्षण) कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्सुक हूं।”

 ⁠

इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि शहर में स्थित एनआईसीईडी में जल्द ही कोवैक्सीन टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा, जिसमें टीका लगवाने के इच्छुक कम से कम 1,000 लोग हिस्सा लेंगे।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में