ममता बनर्जी को बड़ा झटका, अब वन मंत्री ने छोड़ा साथ, मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

ममता बनर्जी को बड़ा झटका, अब वन मंत्री ने छोड़ा साथ, मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रवार को उस वक्त एक और झटका लगा जब राज्य के वनमंत्री राजीव बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

पढ़ें- कृषि कानूनों को डेढ़ वर्ष के लिए स्थगित किए जाने का प्रस्ताव किसानो…

बनर्जी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सूचित किया कि वह कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया।

पढ़ें- भाजपा प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी आज आंदोलन में नहीं होंगी शामिल, कांग्र…

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बड़े सम्मान की बात है। यह अवसर देने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।’’

पढ़ें- “गोल्ड” का स्वाद अब सात समंदर पार भी.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कह…

डोमजूड़ का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी पिछले कुछ सप्ताह से सत्तारूढ़ पार्टी के एक धड़े के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘गोल्ड’ को सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया न्य…

बनर्जी ने यह भी कहा कि इस्तीफे की एक प्रति राज्यपाल जगदीप धाखड़ को ‘आवश्यक कार्रवाई’ के लिए भेजी गई है।