पश्चिम बंगाल: स्कूल नौकरी घोटाले में पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज |

पश्चिम बंगाल: स्कूल नौकरी घोटाले में पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज

पश्चिम बंगाल: स्कूल नौकरी घोटाले में पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज

:   Modified Date:  August 3, 2023 / 07:14 PM IST, Published Date : August 3, 2023/7:14 pm IST

कोलकाता, तीन अगस्त (भाषा) कोलकाता की एक विशेष अदालत ने स्कूल नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

चटर्जी के वकील ने जमानत की गुहार लगाते हुए कहा कि वह एक साल से अधिक समय से हिरासत में हैं और जांच में केंद्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) अदालत के न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी।

ईडी के वकील ने दावा किया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं के संबंध में अपराध से अब तक अर्जित 111 करोड़ रुपये की जब्ती और कुर्की की जा चुकी है।

अदालत ने कहा कि जमानत याचिका के बारे में एक लिखित जवाब में ईडी ने कहा है कि इन 111 करोड़ रुपये में से 103 करोड़ रुपये ‘आरोपी पार्थ चटर्जी ने अर्जित किए थे।”

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)