PM मोदी करेंगे अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास, जानें क्या है यह योजना और कैसे मिलेगा CG-MP को फायदा?
What is Amrit Bharat Station Scheme
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार रेलवे की दशा-दिशा सुधारने में जुटी हुई हैं। रेलवे मंत्रालय का फिलहाल सबसे ज्यादा फोकस रेलवे इंफ्रास्ट्रक्स्चर को मजबूत करना है। (What is Amrit Bharat Station Scheme) यही वजह है कि देश भर के ज्यादातर स्टेशनों का निर्माण नए सिरे से कराया गया। इसकी झलक भी हमें देखने को मिलती है। सरकार का प्रयास रेलवे को कमाऊ पूत के तौर पर तैयार करना और संचालन की लागत को कम करना भी है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए केंद्र सरकार ने निजीकरण की दिशा में भी कदम बढ़ाये है। मोदी सरकार एक तरफ जहाँ माल ढुलाई को अधिकतम करने के प्रयास में जुटी हुई है तो सवारी गाड़ियों का अनुभव बदलना भी उनका लक्ष्य है। देश में पहले ही बुलेट ट्रेन चलाये जाने के लिए हाई स्पीड रेल परियोजना पर काम चल रहा है। इससे पहले वन्दे भारत एक्सप्रेस की भी लॉन्चिंग की गई। फिर चाहे दुर्घटना रोकने और यात्रियों के रेल सफर को सुखद बनाने की बात हो, केंद्र का रेलवे मंत्रालय नए सरकार के गठन के बाद से इस काम में जुटा हुआ है।
रोकी गई केदारनाथ यात्रा, गौरीकुंड में बड़ा हादसा.. 19 लोगों की मौत की आशंका, 2 शव मिले
500 स्टेशनों का चयन
वही अब प्रधानमंत्री मोदी रेलवे से जुड़े एक नए स्कीम की शिलान्यास करने जा रहे है। इस योजना का नाम है।अमृत भारत स्टेशन स्कीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करने जा रहे है। 6 अगस्त को एक कार्यक्रम पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन स्टेशनों के विकास के लिए स्कीम की शुरूआत करेंगे। देशभर के अलग-अलग जोन के 500 स्टेशनों को इस स्कीम के लिए चुना गया है। यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है। जानकारी के मुताबिक़ इस योजना को लागू करने में औसतन एक स्टेशन पर 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका प्रावधान बजट में ही किया गया है।
1309 स्टेशनों का अपग्रेडेशन
जिसमें स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं भी शामिल है। (What is Amrit Bharat Station Scheme) अमृत भारत स्टेशन स्कीम में भारतीय रेलवे में 1309 स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए चुना गया है।
छत्तसीगढ़ के 32 स्टेशन शामिल
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस योजना में रायपुर मंडल के रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, सरोना, मरोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, भिलाई नगर, बिल्हा, निपानिया, भाटापारा, हथबंद, तिल्दा नेवरा स्टेशन समेत कुल 32 स्टेशनों को शामिल किया गया है।
मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन शामिल
अमृत भारत स्टेशन योजना इसी तरह में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 8 अगस्त को वर्चुअल कार्यक्रम में इन रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की आधारशिला रखेंगे। मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को इसके लिए चुना गया है। इस योजना के जरिए पुरानी और परंपरागत व्यवस्थाओं वाले रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप दे दिया जाएगा।
इसमें भोपाल रेल मंडल के 17 स्टेशन भी शामिल हैं। इनमें भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, बनापुरा, खिरकिया, हरदा, बीना, सांची, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, शाजापुर, ब्यावरा-राजगढ़, शिवपुरी, स्टेशनों को शामिल किया गया है। जबकि 80 रेलवे स्टेशनों में ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर आदि स्टेसनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
रेलवे ने मंगाए सुझाव
रेलवे ने सभी के लिए एक आम फॉर्म लिंक शेयर किया है, (What is Amrit Bharat Station Scheme) जहां जाकर आप रेलवे स्टेशन से जुड़े अपने सुझाव को शेयर कर सकते हैं। इसमें रेलवे स्टेशनों के स्ट्रक्चर से लेकर रेलवे स्टेशनों पर मिलनी वाली सुविधाओं और कनेक्टिविटी सभी के बारे में बताया जा सकता है।
इन चीजों पर मांगा है सुझाव
- स्टेशन के आर्किटेक्चर के बारे में सुझाव
- स्टेशन पर सिटी सेंटर बनाने को लेकर सुझाव
- स्टेशन जाने में आसानी को लेकर सुझाव
- स्टेशन जाने वाले रास्तों को लेकर सुझाव
- स्टेशन के दोनों साइड को जोड़ने को लेकर सुझाव
- स्टेशन के एंट्री गेट्स को लेकर सुझाव
- स्टेशन के वेटिंग हॉल्स को सुधारने को लेकर सुझाव
- स्टेशन पर सूचना हॉल को लेकर सुझाव
- स्टेशनों में शहरों के रिप्रेजेंटेशन को लेकर सुझाव
- स्टेशनों में किसी ऐतिहासिक घटनाओं को लाने को लेकर सुझाव
- स्टेशनों पर दिव्यांगजन, सीनियर सिटीजन, महिला, बच्चों आदि के लिए सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर सुझाव
- स्टेशनों पर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर सुझाव
- स्टेशनों को लेकर कोई अन्य सुझाव
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



