रायगढ़ में सीक्रेट अभियान BJP का क्या है प्लान? PM मोदी की सभा के अहम मायने क्या? जानें

माना जा रहा है कि पीएम की सभा के बहाने इन दोनों वर्ग के लोगों को भाजपा प्रभावित करना चाह रही है। कार्यक्रम की तिथि भले ही अब तक तय न हो लेकिन 17 से 19 अगस्त के बीच किसी भी तिथी में उनका दौरा तकरीबन तय है। पूरी प्रदेश भाजपा ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी है।

रायगढ़ में सीक्रेट अभियान BJP का क्या है प्लान? PM मोदी की सभा के अहम मायने क्या? जानें

PM Modi's visit in Raigarh

Modified Date: August 5, 2023 / 09:47 pm IST
Published Date: August 5, 2023 9:43 pm IST

PM Modi’s visit in Raigarh: रायपुर। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी का रायगढ़ दौरा प्रस्तावित है। पीएम मोदी 17, 18 या फिर 19 अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं। मोदी की सभा रायगढ़ जिले के कोडातराई में प्रस्तावित है। हालांकि पीएम मोदी के दौरे को पीएमओ से अब तक हरी झंडी नही मिल पाई है लेकिन बीजेपी ने इसकी तैयारियां कर दी है। जिले के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के सह संगठन मंत्री नितिन नवीन ने हाल ही में रायगढ़ में पीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर मैराथन बैठक ली है। बैठक में पीएम की सभा में डेढ से दो लाख लोगों के भीड जुटाने का लक्ष्य भी दिया गया है। जानकारों का मानना है कि पीएम की सभा के रायगढ़ में होने के कई अहम मायने हैं। पीएम मोदी की सभा के बहाने बीजेपी आदिवासी और एससीएसटी वोटरों को साधने की तैयारी में है। रायगढ़ जशपुर जिले में आदिवासी तो सारंगढ जांजगीर जिले में एससी वर्ग की बाहुल्यता है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी आमसभा के बहाने दोनों वर्गों के वोटरों से सीधे बात करेंगे। ऐसे में भाजपा के लिए पीएम की सभा गेम चेंजर साबित हो सकती है।

दरअसल पीएम मोदी इसके पहले छत्तीसगढ़ में दो सभाएँ ले चुके हैं। पूर्व में अंबिकापुर और फिर राजधानी रायपुर में मोदी जी की सभा हो चुकी है। अब रायगढ़ में सभा के बहाने बीजेपी एससीएसटी वर्ग के मतदाताओं को जोडने की कोशिश में है। रायगढ़ लोकसभा की पांच विधानसभा सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों सीटों पर कांग्रेस है। कमोबेश जांजगीर और सारंगढ जिले की बात करें तो इस इलाके में भी एससी वर्ग की बाहुल्यता है। माना जा रहा है कि पीएम की सभा के बहाने इन दोनों वर्ग के लोगों को भाजपा प्रभावित करना चाह रही है। कार्यक्रम की तिथि भले ही अब तक तय न हो लेकिन 17 से 19 अगस्त के बीच किसी भी तिथी में उनका दौरा तकरीबन तय है। पूरी प्रदेश भाजपा ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी है।

read more:  दोहरे हत्याकांड के आरोपी पर युवाओं को ठगने के आरोप में भी मामला दर्ज

 ⁠

दो दिन के दौरे पर आए प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने पीएम की सभा के लिए रायगढ़, जांजगीर, सक्ति, सारंगढ और जशपुर जिले को खास तौर पर तैयारियों के लिए कहा गया है। इन जिलों के संगठऩ को न सिर्फ पीएम की सभा में अनिवार्य तौर पर उपस्थित होने को कहा गया है बल्कि सभा के लिए कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य भी दिया जा रहा है। पीएम की सभा के लिए डेढ लाख लोगों की भीड जुटाने का लक्ष्य है। सियासी जानकारों का कहना है कि पीएम के दौरा आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए गेम चेंजर साबित होगी। मोदी की सभा के जरिए भाजपा अनुसूचित जाति और जनजाति दोनों वर्ग के वोटरों को साधने और कांग्रेस के गढ में सेंध लगाने की तैयारी भाजपा कर रही है। जशपुर जिले की तीन सीटें जो कि आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है भाजपा पिछले चुनाव में खो चुकी है। रायगढ़ जिले की दो सीटों पर भी भाजपा को पिछले चुनाव में करारी शिकस्त मिली थी।

हालांकि लोकसभा में सांसद गोमती साय की जीत के बाद जिस तरह से उनका कद बढा है भाजपा अब आदिवासी वोटरों को साधने की कवायद कर रही है। माना जा रहा है कि पीएम की सभा के बहाने आदिवासी वर्ग को लुभाने की कवायद की जा रही है। हालांकि जिला भाजपा का मानना है कि मोदी सर्वव्यापी नेता हैं और ये सभा वर्ग विशेष की न होकर सभी के लिए है। हालांकि पार्टी का ये भी मानना है कि मोदी की सभा कही न कहीं दोनों वर्ग के वोट बैंक बढाने में मददगार साबित होगा।

read more: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, देश के 6.4 लाख गांवों में तेज होगा इंटरनेट, 1.39 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी

इधर कांग्रेस भाजपा की इस रणऩीति से इत्तेफाक नहीं रखती। कांग्रेस क कहना है कि भाजपा के पास प्रदेश में कोई चेहरा ही नहीं बचा है जिसकी चमक बरकरार हो। ऐसे में भाजपा के पास सिवाए मोदी के और कोई चेहरा ही नहीं है। लेकिन प्रदेश में सीएम भूपेश बघेल ने जिस तरह से हर वर्ग के लिए काम किया है, निश्चित तौर पर इस चुनाव में भी जनता भूपेश का साथ देगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com