Vande Bharat: राधिका को इसलिए मारा..! राधिका का इनाम के साथ क्या था रिश्ता? देखिए पूरी रिपोर्ट
Radhika Yadav Murder Case: राधिका को इसलिए मारा..! राधिका का इनाम के साथ क्या था रिश्ता? देखिए पूरी रिपोर्ट
Radhika Yadav Murder Case | Photo Credit: IBC24
- स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या
- वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
- सामाजिक दबाव बना वजह
नई दिल्ली: Radhika Yadav Murder Case हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है, जिसमें राधिका का एक म्यूजिक वीडियो और उनके को-एक्टर इनाम उल हक का नाम चर्चा में है। आखिर क्या थी हत्या की वजह? क्या सोशल मीडिया और राधिका की बढ़ती लोकप्रियता ने इस त्रासदी को जन्म दिया?
Radhika Yadav Murder Case 10 जुलाई 2025 को गुरुग्राम में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया, राधिका के पिता ने हत्या की बात कबूल भी कर ली। पूछताछ में दीपक ने बताया कि वो राधिका की टेनिस अकादमी और उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों से नाराज थे। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के ताने, जो कहते थे कि वो बेटी की कमाई पर जी रहा है। इस चीज ने उनके मानसिक दबाव को बढ़ाया दिया था, लेकिन इस हत्याकांड में एक नया मोड़ तब आया, जब राधिका का एक म्यूजिक वीडियो वायरल हुआ।
दरअसल, राधिका ने डेढ़ साल पहले सिंगर इनाम उल हक के साथ म्यूजिक वीडियो काम किया था, जिसे जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था। इस वीडियो में राधिका और इनाम के बीच दिखाई गई काल्पनिक प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। हत्या के बाद ये वीडियो फिर से वायरल हुआ, अब इस वीडियो को हत्या की वजह से जोड़ा जा रहा है। इसने इनाम उल हक को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बना दिया..जिसके बाद इनाम खूद सामने आकर सफाई दी।
इधर, इस मामले को कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर इनाम उल हक ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि उनका इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है और वो पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। पुलिस ने भी साफ किया कि अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला जो इस वीडियो को हत्या की वजह साबित करे।
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में लव एंगल की अटकलों को खारिज किया है और टेनिस अकादमी को लेकर पारिवारिक विवाद को हत्या की अहम वजह बताई है। वायरल वीडियो और सोशल मीडिया की भी जांच की जा रही है। दीपक यादव को 11 जुलाई को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, और 12 जुलाई को उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।
राधिका यादव हत्याकांड ने कई सवाल खड़े किए हैं। क्या एक बेटी की मेहनत और उसकी आजादी एक पिता के लिए इतनी असहनीय हो गई कि उसने अपनी ही बेटी को गोलियों से भून दिया? क्या समाज का दबाव और ताने, इस त्रासदी की जड़ हैं? पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Facebook



