कांग्रेस का ‘गरम दल’ क्या होगा शांत, कई दिग्गज नेता पहुंचे सोनिया गांधी से मिलने
Congress party news : कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने हार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर किया है.. political news, Latest hindi news,
नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है। कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने हार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर किया है। वहीं अब असंतुष्ट गुट जी-23 को मनाने की कोशिश चल रही है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस का ‘गरम दल’ जल्द शांत हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा आज सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ गए हैं।
यह भी पढ़ें: फेमस रैपर धर्मेश परमार का महज 24 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड सहित मनोरंजन जगत में शोक की लहर
बात दें कि विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद जी-23 गुट के नेता लगातार कांग्रेस की कार्यशैली में बदलाव की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर लगातार मीटिंग भी हो रही है। जी-23 गुट के नेताओं का कहना है कि बीजेपी के खिलाफ मजबूत रणनीति बनाना होगा।
वहीं कई नेताओं का कहना है कि करारी हार के बाद लगातार नेताओं-कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़कर जाने के सिलसिले चल रहा है लेकिन पार्टी आलाकमान ध्यान नहीं दे रहा है। बता दें कि जी-23 में संदीप दीक्षित, शशि थरूर, भूपिंदर हुड्डा, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह, पीजे कुरियन, राज बब्बर और पृथ्वी राज चव्हाण जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। सभी चाहते हैं कि बीजेपी को मात देने पार्टी अपने काम करने के तरीके बदले।
यह भी पढ़ें: देशभर में पिछले 24 घंटे में 1581 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 33 की मौत

Facebook



