सरकार की चेतावनी के बाद व्हाट्सएप भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने उठा रहा ये कदम
सरकार की चेतावनी के बाद व्हाट्सएप भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने उठा रहा ये कदम
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की चेतावनी के बाद व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने बुधवार को कहा कि वह अपने प्लेटफार्म पर अफवाहों के चलते कुछ जगह मॉब लिंचिंग की घटनाओं से आहत है। कंपनी ने आईटी मंत्रालय को व्हाट्सएप के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
दरअसल देश में कई जगह मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई है और अधिकांश के पीछे व्हाट्सएप पर प्रसारित अफवाह कारण रहे। इसे देखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप से कहा था कि वह अपने प्लेटफार्म पर गैरजिम्मेदार और भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए उपाय करे क्योंकि कंपनी अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकती है।
यह भी पढ़ें : आईएएस के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने वाले को झटका, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
अपने जवाब में व्हाट्सऐप ने मंत्रालय से कहा है कि फर्जी खबरें, गलत सूचनाएं, अफवाहों और डर फैलने से रोकने के लिए सरकार, समाज एवं प्रौद्योगिकी कंपनियों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उकंपनी ने कहा कि, ‘व्हाट्सऐप को लोगों की सुरक्षा का ख्याल है, इसीलिए हमने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एप बनाया है’। कंपनी के अनुसार वह दो सूत्रीय तरीका अपनाती है। इसमें एक लोगों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए नियंत्रण की सुविधा और सूचनाएं दी जाती हैं और वह व्हाट्सऐप का दुरुपयोग रोकने के लिए सक्रियता से काम कर रही है।
व्हाट्सऐप ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि कंपनी कई तरह के कदम उठा रही है। इनमें फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए उत्पाद नियंत्रण, डिजिटल शिक्षा, तथ्यों को परखने की पैरवी और दुरुपयोग रोकने के सक्रिय उपाय शामिल हैं। उसने कहा, ‘‘हम अपराधों की जांच में कानून सम्मत अनुरोध मिलने पर जवाब देते हैं और जांच में मदद भी करते हैं’।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



