Khan Sir Reception Card: जब खान सर ने इंग्लिश वाली नीतू मैम को भेजा रिसेप्शन का कार्ड, पढ़कर नहीं रोक पाई अपनी हंसी, वायरल हुआ वीडियो
Khan Sir Reception Card: जब खान सर ने इंग्लिश वाली नीतू मैम को भेजा रिसेप्शन का कार्ड, पढ़कर नहीं रोक पाई अपनी हंसी, वायरल हुआ वीडियो
Khan Sir Reception Card/ Image Credit: X Handle and Instagram
- पटना वाले खान सर ने KD Live वाली नीतू मैम को भेजा रिसेप्शन का कार्ड।
- कार्ड देख चौंकी नीतू मैम।
- सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो।
पटना। Khan Sir Reception Card: पटना के चर्चित कोचिंग सेंटर वाले खान सर को तो हर कोई जानता है। बीते दिनों उन्होंने भारत-पाकिस्तान वॉर के बीच गुपचुप शादी रचा ली। वहीं अब उन्होंने ने दिल्ली की ‘KD Live’ चलाने वाली नीतू सिंह मैम को रिसेप्शन का कार्ड भेजा। जिसे देखकर वह हैरान हो गई। तो चलिए जानते हैं कि, उन्होंने क्या कहा।
Read More: लोकमाता देवी अहिल्याबाईः सुशासन और महिला स्वावलंबन की प्रणेता
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में उन्होंने चुपचाप शादी कर ली। अब वे रिसेप्शन पार्टी और भोज का आयोजन कर रहे हैं। वहीं नीतू मैम को भी खान सर ने रिसेप्शन का कार्ड भेजा। जिसे देख वह कहती है कि, खान सर की शादी है? फिर वह कहती है कि, ‘अच्छा 2 जून को रिसेप्शन है और शादी पहले ही हो चुकी है। अरे वाह! बताओ, इंडिया पाकिस्तान के बीच लड़ाई के दौरान इन्होंने शादी कर लिया।” इसके बाद नीतू मैम हंसने लगती हैं। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Khan Sir Reception Card: दरअसल, खान सर और उनकी टीम अब रिसेप्शन की तैयारियों में लगी हुई है। रिसेप्शन का कार्ड भेजा जा रहा है। कार्ड में लिखा है कि खान सर और AS Khan के रिसेप्शन में आप सभी आमंत्रित हैं। तारीख, 02 जून 2025, समय शाम 7 बजे 11 बजे तक और जगह सगुना मोड स्थित बैंक्वेट हॉल है। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



