जब पाकिस्तान ने लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा : किरेन रीजीजू

जब पाकिस्तान ने लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा : किरेन रीजीजू

जब पाकिस्तान ने लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा : किरेन रीजीजू
Modified Date: July 28, 2025 / 10:20 am IST
Published Date: July 28, 2025 10:20 am IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने के मद्देनजर कहा कि जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गयी लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा।

रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर पर आज चर्चा शुरू हो रही है…जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर संसद में सोमवार को विशेष चर्चा शुरू करेंगे।

 ⁠

ऐसी संभावना है कि लोकसभा में आक्रामक तेवर दिखा रहा विपक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘परमाणु युद्ध को टालने के लिए’’ मध्यस्थता की और उन्हें ‘‘संघर्षविराम’’ पर राजी किया।

भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने पाकिस्तान को निशाना बनाकर की जा रही गोलीबारी और सैन्य गतिविधि इस्लामाबाद के कहने पर तथा भारत एवं पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच ‘‘सीधी बातचीत’’ के बाद रोकी थी।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में