भारत एक ऐसा देश है जिसने उस समय से शौचालय का उपयोग करना शुरू कर दिया था जब विदेशी सभ्यताएं जन्मी भी नहीं थी इसके प्रमाण आपको हड़प्पा और मोहनजोदड़ो में देखने को मिल जाएंगे। लेकिन आज स्थिति एक दम विपरीत है देश में 14वीं लोकसभा के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले से लोगों से शौचालय बनवाने के लिए अपील करना पढ़ा लेकिन क्या स्थिति सुधरी है। आंकड़ों की माने तो स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन इन आंकड़ो और देश को खुले में शौचमुक्त बनाने के प्रयासों को आज उस समय झटका लगा जब भारतीय जूनियर हाॅकी टीम की गोलकीपर खुशबू खान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपने और परिवार के लिए शौचालय की मांग कर दी।
देखें –
Bhopal: Indian junior hockey team goalkeeper Khushboo Khan requests Chief Minister Shivraj Singh Chouhan for a toilet to be constructed at her home which was broken 1 & a half year ago by the management of a veterinary hospital which owns the land #MadhyaPradesh pic.twitter.com/2B98Pvmtqh
— ANI (@ANI) January 10, 2018
खुशबू भारतीय जूनियर हाॅकी टीम की सदस्य है और टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाती है उन्होंने एक न्यूज एजेंसी के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उनके और उनके परिवार के लिए उनके घर में एक शौचालय का निर्माण करवा दें, जो आज से डेढ़ साल पहले राजधानी के एक वेटनरी हाॅस्पिटल ने तोड़ दिया था। इतना ही नहीं जिस समय उनके घर का शौचालय तोड़ा जा रहा था उस हाॅस्पिटल प्रबंधन ने उन्हे आश्वासन भी दिया था कि वे उनके परिवार के लिए दूसरा शौचालय बना देंगे लेकिन उस बात को डेढ़ साल बीत चुका है और आज तक इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन खुशबू को पूरा विश्वास है कि उनके मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान उनके लिए एक शौचालय का निर्माण जरूर करवा देंगे।
देखें –
They (veterinary hospital management) broke it during their construction work & assured that they will build us another toilet but did nothing. I have faith that Mamaji (MP CM) would do something for me, I request him to avail facilities for my family: Khushboo Khan pic.twitter.com/quKT5qMhxu
— ANI (@ANI) January 10, 2018
अब भारतीय जूनियर हाॅकी टीम की इस गोलकीपर ने गेंद शिवराज सिंह के पाले में इस विश्वास के साथ डाली है कि वे इस गेंद पर स्ट्राईक लेकर उसे गोलकीपर तक पहुंचा देंगे। देखते क्या शिवराज अपनी इस प्रतिभावान भांजी की मंशा को पूरा कर पाते है ?
अमन वर्मा, IBC24