जब लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्य से कहा: आपकी किस्मत बड़ी है…
जब लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्य से कहा: आपकी किस्मत बड़ी है...
नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के सदस्य प्रशांत पंडोले से कहा कि उनकी किस्मत बड़ी है क्योंकि उन्हें सदन में बोलने का खूब अवसर मिलता है।
इस पर पंडोले ने कहा कि यह जनता और लोकसभा अध्यक्ष के आशीर्वाद के कारण है।
प्रश्नकाल के दौरान बिरला ने कौशल विकास मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के लिए पंडोले का नाम पुकारा और फिर कहा, ‘‘आपकी किस्मत बड़ी है, खूब बोलते हैं लोकसभा में।’’
इस पर महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘लोगों का अशीर्वाद है…आपका आशीर्वाद है।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



