Kabir Bedi on PM Modi: ‘पिछले 10 सालों से पीएम मोदी का समर्थन किया है और अब..’ जानें, प्रधानमंत्री के किस नीति से नाराज हुए कबीर बेदी, पढ़े ये Tweet..
Kabir Bedi on PM Modi: 'पिछले 10 सालों से पीएम मोदी का समर्थन किया है और अब..' जानें, प्रधानम्नत्री के किस नीति से नाराज हुए कबीर बेदी, पढ़े ये Tweet
PM Modi's strong supporter Kabir Bedi opposed the government's budget
नई दिल्ली: कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि, निति, आइडियाज और उनके काम करने के तरीके के कायल रहने वाले हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता कबीर बेदी ने अब खुलकर केंद्र सरकार के बजट का विरोध किया है।
Instagram Ban In Türkiye : इस देश की सरकार का बड़ा फैसला, Instagram को किया बैन, वजह है चौकाने वाली
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “मैंने पिछले 10 सालों से पीएम मोदी का समर्थन किया है और अब भी करता हूं। (PM Modi’s strong supporter Kabir Bedi opposed the government’s budget) लेकिन मैं इस बजट में मध्यम वर्ग पर भारी टैक्स लगाने से नाराज हूं. जो लोग इसे वहन करने में सक्षम नहीं हैं, जो लोग बढ़ते किराए और कीमतों का भुगतान करते हैं, उन लोगों का खून बहाना एक बड़ी गलती है, जो वेतनभोगी लोगों के लिए सबसे अधिक दर्दनाक है। सरकार अधिक प्रगतिशील तरीकों से अपना राजस्व बढ़ा सकती है। यह टैक्स का तरीका क्रूर है।”
कौन हैं कबीर बेदी?
दरअसल 70 और 80 के दशक के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं की बात करें तो लोग राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और जीतेंद्र का नाम लेते हैं। बहुत कम लोग अभिनेता कबीर बेदी के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय से बहुत पहले न केवल हिंदी फिल्म उद्योग में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई।
पंजाबी परिवार में जन्मे कबीर ने अपना करियर एक थिएटर कलाकार के रूप में शुरू किया और अभिनेता को जल्द ही 1971 में फिल्म हलचल से बॉलीवुड में अपना पहला ब्रेक मिला। इस फिल्म से जीनत अमान ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया।
कबीर बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। (PM Modi’s strong supporter Kabir Bedi opposed the government’s budget) कबीर बेदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रबल समर्थक मने जाते रहे हैं। उन्होंने पीएम के ताऱीफोंके पुल बांधते हुए कई ट्वीट भी किये है लेकिन फ़िलहाल वह इस साल पेश किये गए यूनियन बजट से खासे नाराज है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

Facebook



