इस महिला ने वाराणसी में लड़ा था PM मोदी के खिलाफ चुनाव, रही थी दूसरे नंबर पर, अब BJP में हुई शामिल..

इस महिला ने वाराणसी में लड़ा था PM मोदी के खिलाफ चुनाव, रही थी दूसरे नंबर पर, अब BJP में हुई शामिल..

Who is Shalini Yadav Join BJP Today

Modified Date: July 24, 2023 / 05:32 pm IST
Published Date: July 24, 2023 5:32 pm IST

वाराणसी:  2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की रणनीति पर काम करे विपक्षी दलों की इस कोशिश को बड़ा झटका लगा हैं। पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं। (Who is Shalini Yadav Join BJP Today) सपा प्रत्याशी शालिनी यादव 2019 के चुनाव में पीएम के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। शालिनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा 195,159 वोट हासिल हुए थे।

चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

यह कुल मतदान का 18.40 फ़ीसदी था। इतना ही नहीं बल्कि 2014 में हुए चुनाव के मुकाबले शालिनी ने विपक्षी उम्मीदवार के तौर पर 14 प्रतिशत ज्यादा वोट भी हासिल किया था। इस प्रदर्शन के बाद इस बाद की पूरी उम्मीद थी कि इस बार भी पीएम के सामने शालिनी ही चेहरा होंगी लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पाला बदलकर विपक्षी खेमे को बड़ा झटका दिया हैं।

 ⁠

सनी लियोन का नया वीडियो हुआ वायरल, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख आप भी हो जाएंगे मदहोश

कौन हैं शालिनी यादव

कांग्रेस के टिकट पर 2017 में मेयर चुनाव और 2019 में सपा के टिकट से लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने वाली शालिनी यादव दिग्गज कांग्रेसी नेता व केंद्रीय मंत्री रहे श्याम लाल यादव की पुत्र वधु हैं। शालिनी यादव 2019 में कांग्रेस से सपा में शामिल हुई थीं। शालिनी 2017 में वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। Who is Shalini Yadav Join BJP Today() निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी के तौर पर उन्हें 113345 वोट मिले थे। वह दूसरे नंबर पर रही थीं।

शालिनी यादव पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। उन्हें राजनीति अपने ससुर कांग्रेस नेता व केंद्रीय मंत्री रहे श्याम लाल यादव से मिली है। गाजीपुर की रहने वाली शालिनी यादव की शादी श्यामलाल यादव के छोटे सुपुत्र अरुण से हुई है। बीएचयू से बीए ऑनर्स करने बाद शालिनी ने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown