कौन है वो भारतीय गवर्नर जिन्होंने बचाई हवाई यात्री की जान ? हजारों फीट ऊंचाई पर ऐसे किया ईलाज

तेलंगाना  की गवर्नर डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन  ने नई दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में बीमार होने वाले एक यात्री की जान डॉक्टर की भूमिका निभाकर बचाई।

कौन है वो भारतीय गवर्नर जिन्होंने बचाई हवाई यात्री की जान ? हजारों फीट ऊंचाई पर ऐसे किया ईलाज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: July 24, 2022 5:01 pm IST

Dr Tamilisai Soundararajan In Indigo Flight: तेलंगाना  की गवर्नर डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन  ने नई दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में बीमार होने वाले एक यात्री की जान डॉक्टर की भूमिका निभाकर बचाई। जब इंडिगो की फ्लाइट हवा में ही थी, तब एयर होस्टेस की ओर से पैनिक कॉल आई। एयर होस्टेस ने फ्लाइट में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आप में से कोई डॉक्टर है? फिर तेलंगाना की गवर्नर मदद के लिए आगे आईं और उन्होंने मरीज की देखभाल की। जब वो मरीज के पास पहुंची तो वो पसीने से तर-बतर था। उसके बदहजमी की शिकायत थी। गवर्नर ने समय पर इलाज देकर अपने साथी यात्री की जान बचा लिया।

Read More: एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेने से गई डॉक्टर की जान, सुसाइड नोट बरामद 

गवर्नर डॉक्टर सुंदरराजन ने किया साथी यात्री का इलाज

 ⁠

गवर्नर डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन ने सबसे पहले साथी यात्री को प्राथमिक उपचार दिया, फिर दवा दी और आश्वासन के साथ उसकी जांच की। गवर्नर के देखने के बाद यात्री की हालत सुधर गई और उनकी जान बच गई। हैदराबाद पहुंचने पर यात्री को व्हीलचेयर से एयरपोर्ट मेडिकल बूथ ले जाया गया।

Read More: एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेने से गई डॉक्टर की जान, सुसाइड नोट बरामद 

तेलंगाना गवर्नर ने दी ये सलाह

गवर्नर डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन ने समय पर सतर्क रहने और सुविधा के लिए इंडिगो एयर होस्टेस और कर्मचारियों की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने एयरलाइन के लिए कुछ सुझाव भी दिए। गवर्नर डॉक्टर  सुंदरराजन ने कहा कि फर्स्ट एड किट को इस्तेमाल के लिए तैयार अवस्था में रखा जाना चाहिए, और सामग्री को हर दिन वेरिफाई करना चाहिए।

Read More: Avneet kaur: इस खूबसूरत हसीना ने टॉप बटन खोलकर दिए ऐसे किलर पोज कि फैंस हो गए क्लीन बोल्ड 


लेखक के बारे में