Who is Yatri Doctor: कौन है ‘यात्री डॉक्टर’? ज्योति मलहोत्रा की गिरफ्तारी के खुद से ही देने लगे सफाई, पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने
Who is Yatri Doctor: कौन है 'यात्री डॉक्टर'? ज्योति मलहोत्रा की गिरफ्तारी के खुद से ही देने लगे सफाई, पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने
Who is Yatri Doctor: कौन है 'यात्री डॉक्टर'? ज्योति मलहोत्रा की गिरफ्तारी के खुद से ही देने लगे सफाई / Image Source: Instagram
- 'डॉक्टर यात्री' के नाम से मशहूर यूट्यूबर नवांकुर चौधरी ने दी पाकिस्तान कनेक्शन पर सफाई
- ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आए 'डॉक्टर यात्री', तस्वीरों और पार्टी में मौजूदगी को लेकर उठे सवाल
- नवांकुर चौधरी बोले- मैं आयरलैंड में हूं, भारत लौटूंगा तो जांच में पूरा सहयोग करूंगा
नई दिल्ली: Who is Yatri Doctor: भारत में रहकर पाकिस्तान से वफादारी करने वालों के खिलाफ भारतीय एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में एजेंसिंयों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित कई लोगों को ही गिरफ्तार किया है। वहीं, इस बीच हरियाणा के ही रोहतक के रहने वाले एक और यूट्यूबर का नाम चर्चा में है, जो ‘डॉक्टर यात्री’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। ‘डॉक्टर यात्री’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले शख्स का नाम नवांकुर चौधरी बताया जा रहा है। ज्योति मलहोत्रा की गिरफ्तारी के बाद नवांकुर चौधरी ने आयरलैंड बैठकर सफाई पेश की है।
Who is Yatri Doctor: मिली जानकारी के अनुसार ‘डॉक्टर यात्री’ अब तक 95 देशों की यात्रा कर चुके हैं, जिसमें से एक पाकिस्तान भी है। साल 2024 में नवांकुर चौधरी ने पाकिस्तान की यात्रा की थी और इसी दौरान वो पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश भी मौजूद थे। ज्योति ने इस पार्टी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें डॉक्टर नवांकुर भी दिखाई दिया था।
वहीं, ज्योति की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर नवांकुर ने अपनी सफाई देते हुए सभी आरोपों और चर्चाओं को खारिज करते हुए निराधर करार दिया है। वहीं, अभी तक उनके खिलाफ कोई औपचारिक आरोप या जांच की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि 30 सितंबर 2017 को नवांकुर ने अपना यूट्यूब चैनल डॉक्टर यात्री शुरू किया था जिस में वह अपनी ट्रैवलिंग के वीडियो और अनुभव लोगों से शेयर करते थे। डॉक्टरी के पेशे में उनका मन नहीं लगा। उनकी रुचि ट्रैवलिंग और ब्लॉगिंग में गई। आज यूट्यूब पर उनके साढे 17 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की तरह वह भी पाकिस्तान जा चुके हैं। इसके फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर भी किए।
कथित जासूसी गतिविधियों से नाम जोड़ने पर नवांकुर चौधरी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मुझ पर पाकिस्तान के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। हरियाणा में हुई गिरफ़्तारियों के बारे में मैने सुना है और अब मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है। मैं इस समय आयरलैंड में हूं। भारत वापस आऊंगा तो मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अगर कोई जांच एजेंसी मुझे दोषी पाती है। अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो बेशक मुझे जेल में डाल दिया जाए।
View this post on Instagram

Facebook



