जो भी भाजपा की विफलताओं को उजागर करता है, उन्हें निशाना बनाया जाता है: बीआरएस नेता कविता

जो भी भाजपा की विफलताओं को उजागर करता है, उन्हें निशाना बनाया जाता है: बीआरएस नेता कविता

  •  
  • Publish Date - December 12, 2022 / 07:40 PM IST,
    Updated On - December 12, 2022 / 07:40 PM IST

हैदराबाद, 12 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने सोमवार को कहा कि जो लोग भाजपा की विफलताओं को उजागर कर रहे हैं, उन पर हमला किया जा रहा है।

‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाला’ मामले में सीबीआई द्वारा कविता से पूछताछ करने के एक दिन बाद बीआरएस नेता का यह बयान आया है।

‘तेलंगाना जागृति राज्य समिति’ की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की यह कहते हुए आलोचना की कि ‘‘चौथा स्तंभ (प्रेस) एक निजी स्तंभ बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो कोई भी भाजपा की विफलताओं को उजागर करता है, उन पर हमला किया जा रहा है। चुनिंदा जानकारियां साझा करके चरित्र हनन किया जाता है। वे मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

बीआरएस नेता ने कहा, ‘‘अगर वे हमला करते हैं तो कौन हारेगा? हो सकता है कि ‘विपक्ष’ हार जाए। लेकिन,असल में जनता हारेगी। हमारी (तेलंगाना जागृति) जैसी संस्थाओं पर लोगों को स्थिति से अवगत कराने की जिम्मेदारी है।’’

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने रविवार को बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता से ‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाले’ के सिलसिले में पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया था।

भाषा

शफीक सुभाष

सुभाष