प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी! IPS अफसरों के हुए थोकबंद तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची
Wholesale transfers of IPS officers in Telangana: तेलंगाना में भी छह वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
Wholesale transfers of IPS officers in Telangana : हैदराबाद। देश में तबादलो का दौर जारी है। कई प्रदेशों में आए दिन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। जिसके साथ इनकों तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना का भार भी दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में निवाडी जिला के कलेक्टर का तबादला भी आज ही हुआ है। तो वहीं तेलंगाना में भी छह वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें नवीन पोस्टिंग सौंपी गई है। नए अधिकारियों की सूची जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जानें किसकों कहां मिली नवीन पदस्थापना – Wholesale transfers of IPS officers in Telangana
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि गुप्ता को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, तेलंगाना का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही गृह विभाग के प्रधान सचिव को सतर्कता और प्रवर्तन विभाग के महानिदेशक के साथ सामान्य प्रशासन विभाग के पद वाले सेवा के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
इसके अलावा तेलंगाना सरकार द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था डॉ. जितेंद्र के भी तबादले किए गए हैं। उन्हें राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अंजनी कुमार को पुलिस महानिदेशक का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने पटना बिहार के सेंट जेवियर्स स्कूल और बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा दिखा प्राप्त की है। 24 दिसंबर 2021 को एसीबी के महानिदेशक के रूप में उन्होंने कार्यभार संभाला था।
देवेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए उन्हें पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। साथ ही राजकोंडा आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त महेश मुरलीधर भगवत को सीआईडी का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

read more : ये तीन राशि वाले साल 2023 में हो जाएंगे मालामाल, धन की देवी लक्ष्मी सदैव रहेगी मेहरबान…
read more : किसके लिए “HAPPY” होगा न्यू ईयर, बीजेपी या कांग्रेस नए साल में कौन मनाएगा जश्न

Facebook



