‘I Love Muhammad’ पर क्यों बढ़ा विवाद? ‘सिर तन से जुदा के नारे’ तक पहुंची बात, कई राज्यों में प्रदर्शन

Controversy over "I Love Muhammad": दरअसल, 4 सितंबर को कानपुर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बारावफात के जुलूस में ‘I Love Muhammad’ लिखा पोस्टर लगा दिखाई दिया।

‘I Love Muhammad’ पर क्यों बढ़ा विवाद? ‘सिर तन से जुदा के नारे’ तक पहुंची बात, कई राज्यों में प्रदर्शन

Controversy over "I Love Muhammad"

Modified Date: September 22, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: September 22, 2025 10:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कानपुर में पोस्टर को लेकर दो पक्षों में झड़प
  • 4 सितंबर को कानपुर का एक वीडियो वायरल
  • ‘I Love Muhammad कहना कोई जुर्म नहीं : ओवैसी

कानपुर: Controversy over “I Love Muhammad”: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान लगाए गए ‘I Love Muhammad’ पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद अब महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तराखंड तक फैल गया है। कानपुर में इस पोस्टर को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। हालांकि, बाद में पुलिस ने नई परंपरा शुरू करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 24 से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया। इनमें 9 नामजद और 15 अज्ञात शामिल हैं।

धार्मिक जुलूसों में किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं

दरअसल, 4 सितंबर को कानपुर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बारावफात के जुलूस में ‘I Love Muhammad’ लिखा पोस्टर लगा दिखाई दिया। पुलिस का कहना है कि सरकार के आदेशानुसार धार्मिक जुलूसों में किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं है, जबकि इस बार जुलूस में नई जगह पर टेंट और बोर्ड लगाए गए थे। इसी वजह से केस दर्ज किया गया है।

विवाद के बीच मुस्लिम पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके लगाए गए बोर्ड फाड़े गए, वहीं हिंदू पक्ष ने भी धार्मिक पोस्टर फाड़े जाने का आरोप लगाया। हालांकि मौके पर स्थिति काबू में कर ली गई। इसके बावजूद 9 सितंबर को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

 ⁠

‘I Love Muhammad कहना कोई जुर्म नहीं : ओवैसी

Controversy over “I Love Muhammad”, मामले ने तब और तूल पकड़ा जब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि ‘I Love Muhammad कहना कोई जुर्म नहीं है, अगर है तो इसकी हर सजा मंजूर है।’ इसके बाद सपा नेताओं और अन्य राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएँ आने लगीं। देखते-देखते यह मुद्दा यूपी से बाहर निकलकर मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड तक पहुँच गया, जहाँ लोग ‘I Love Muhammad’ पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगे।

कुछ जगहों पर प्रदर्शनों के दौरान ‘सिर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे भी लगे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

read more:  पेस डिजिटेक का आईपीओ 26 सितंबर को खुलेगा; 819 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

read more:  Sagar News: पहले मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया..फिर पुलिस विभाग में लग गई नौकरी, अब आरक्षक पत्नी से परेशान पति ने लगाई मदद की गुहार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com