‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारों से भाजपा को दिक्कत क्यों: कांग्रेस
‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारों से भाजपा को दिक्कत क्यों: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने राज्यसभा के एक बुलेटिन का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि आखिर सत्तारूढ़ दल को ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारों से दिक्कत क्यों है।
बीते 24 नवंबर को राज्यसभा सचिवालय ने सदस्यों को मर्यादा बबनाए रखने के लिए सदन के अंदर या बाहर ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारों का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में स्मरण कराया था।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, राज्यसभा की बुलेटिन में कहा गया है कि सदन में “जय हिन्द” और “वंदे मातरम्” का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मैं हैरान हूं कि आखिर इन नारों पर कैसी आपत्ति है? इनसे तो अंग्रेजों को दिक्कत थी, अब भाजपा को भी दिक्कत है।’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘आखिर किस मिट्टी के बने हैं वे लोग जिनको आजादी के दो सबसे प्रसिद्ध नारों को सदन में बोलना अखरता है?’’
सुप्रिया ने दावा किया कि इन नारों से उन्हीं को दिक्कत हो सकती है जिन्होंने आजादी के आंदोलन में अपनी छोटी उंगली का छोटा नाखून तक नहीं कटाया तथा जो अंग्रेजों की गुलामी और उनके लिए मुखबिरी करते थे।
भाषा हक
हक संतोष
संतोष

Facebook



