Champai Soren Rebellion : इस वजह से चम्पई सोरेन कर रहे बगावत.. खुद किया खुलासा, बताया.. ‘इससे ज्यादा अपमानजनक क्या हो सकता है?’..

Champai Soren Rebellion : इस वजह से चम्पई सोरेन कर रहे बगावत.. खुद किया खुलासा, बताया.. 'इससे ज्यादा अपमानजनक क्या हो सकता है?'

Champai Soren Rebellion : इस वजह से चम्पई सोरेन कर रहे बगावत.. खुद किया खुलासा, बताया.. ‘इससे ज्यादा अपमानजनक क्या हो सकता है?’..

Why is Champai Soren rebelling against Hemant Soren?

Modified Date: August 18, 2024 / 07:07 pm IST
Published Date: August 18, 2024 7:07 pm IST

Why is Champai Soren rebelling against Hemant Soren? : रांचीं: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन के चाचा चम्पई सोरेन ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है। बहुत सम्भव हैं कि वह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़ किसी और पार्टी का दामन थाम ले। इस बारें में आज उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है जिसमे उन्होंने खुद के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार का जिक्र किया हैं।

UP Crime News : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के मामले में पिता गिरफ्तार, पत्नी ने ही दर्ज करवाई थी शिकायत

क्या लिखा चम्पई सोरेन ने?

दरअसल चाचा चम्पई सोरेन ने अपने भतीजे हेमंत सोरेन पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक, मैंने हमेशा जन-सरोकार की राजनीति की है। राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों एवं पिछड़े तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का प्रयास करता रहा हूं। किसी भी पद पर रहा अथवा नहीं, लेकिन हर पल जनता के लिए उपलब्ध रहा, उन लोगों के मुद्दे उठाता रहा, जिन्होंने झारखंड राज्य के साथ, अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे।”

 ⁠

उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों को बिक्री में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद

किया गया अपमान

Why is Champai Soren rebelling against Hemant Soren? ट्वीट अपर उन्होंने खुद के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार का जिक्र करते हुए लिखा ‘“जब सत्ता मिली, तब बाबा तिलका मांझी, भगवान बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू जैसे वीरों को नमन कर राज्य की सेवा करने का संकल्प लिया था। झारखंड का बच्चा- बच्चा जनता है कि अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने कभी भी, किसी के साथ ना गलत किया, ना होने दिया। इसी बीच, हूल दिवस के अगले दिन, मुझे पता चला कि अगले दो दिनों के मेरे सभी कार्यक्रमों को पार्टी नेतृत्व द्वारा स्थगित करवा दिया गया है। इसमें एक सार्वजनिक कार्यक्रम दुमका में था, जबकि दूसरा कार्यक्रम पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का था। पूछने पर पता चला कि गठबंधन द्वारा 3 जुलाई को विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है, तब तक आप सीएम के तौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं जा सकते।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown