क्यों टॉप ट्रेंड करती रही स्मृति ईरानी? पुराना ट्वीट शेयर कर इन नेताओं ने कसा तंज

Why Smriti Irani kept on trending top: कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसा है तो आप नेता संजय सिंह ने गृह मंत्री के उस वादे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें साल में दो सिलेंडर फ्री में देने की बात कही थी।

क्यों टॉप ट्रेंड करती रही स्मृति ईरानी? पुराना ट्वीट शेयर कर इन नेताओं ने कसा तंज

Why Smriti Irani kept on trending top

Modified Date: March 1, 2023 / 02:39 pm IST
Published Date: March 1, 2023 2:36 pm IST

Why Smriti Irani kept on trending top

नईदिल्ली। होली से पहले घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद लोगों को बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 का इजाफा कर दिया है। इस पर अब विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी बची कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसा है तो आप नेता संजय सिंह ने गृह मंत्री के उस वादे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें साल में दो सिलेंडर फ्री में देने की बात कही थी।

सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस नेता का तंज

सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है जिसमें वह सिलेंडर का दाम बढ़ने पर कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला था। ट्वीट शेयर कर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि कोई तो जनहित में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराओ भाई – मैडम गुम हो गई हैं। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि जब LPG सिलेंडर का दाम 400 रुपए से कम था, तब स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं। आज सिलेंडर का दाम 1,100 रुपए से ज्यादा हो गया, क्या आज भी सड़क पर उतरेंगी?

आप ने ऐसे बोला हमला, LPG Price Hike

कांग्रेस नेत्री नेट्टा डिसूजा ने लिखा है कि होली से पहले मोदी सरकार ने जो जनता को महंगाई का गिफ्ट दिया है क्या उसके ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी जी सड़कों पर उतरेंगी? महिलाओं को घर चलाने में हो रही परेशानी के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सरकार से सवाल करेंगी? वहीं गृह मंत्री अमित शाह के होली दिवाली में सिलेंडर फ्री में देने के वादे का वीडियो शेयर कर आप नेता संजय सिंह ने लिखा है कि होली दिवाली पर मुफ़्त सिलेंडर का वादा। होली का तोहफ़ा सिलेंडर 50 रु और 350 रु महंगा। अब आप राष्ट्र निर्माण में महंगा सिलेंडर ख़रीदकर अपना योगदान दे सकते हैं।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि होली से पहले फूटा मोदी सरकार का महंगाई बम… आम आदमी के लिए कोई राहत की छतरी मयस्सर नहीं। LPG सिलेंडर,₹50 व कमर्शियल सिलेंडर ₹350 महंगा हुआ। शिवपाल यादव ने लिखा है कि एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 ₹ की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 ₹ की बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार..। बता दें कि यही कारण है कि आज ट्विटर पर स्मृति ईरानी टॉप ट्रेंड करती रहीं।

read more: गरीबों को 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, कांग्रेस विधायक ने किया बड़ा ऐलान

read more: LPG Price Hike: होली में महंगाई का तड़का! 350 रुपए बढ़ गए इस सिलेंडर के दाम, हवाई यात्रा होगी सस्ती, होटल में खाना होगा महंगा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com