वारदात! पत्नी ने बिना पूछे खरीदा स्मार्टफोन, तो नाराज पति ने दे दी हत्या की सुपारी

हर आदमी के लाइफ का हिस्सा बन चुके स्मार्ट फोन कई बार घरेलू कलह का कारण भी बन जाता है। यही स्‍मार्टफोन (Smartphone) एक दंपति के बीच लड़ाई का इतना बड़ा कारण बन गया कि पति ने पत्‍नी को मारने (Wife Murder) के लिए किराये पर हत्‍यारे (Contract Killer) को बुला लिया और उसे पत्‍नी की हत्‍या की सुपारी दे दी।

वारदात! पत्नी ने बिना पूछे खरीदा स्मार्टफोन, तो नाराज पति ने दे दी हत्या की सुपारी

Contract Killer

Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 24, 2022 3:41 pm IST

कोलकाता। हर आदमी के लाइफ का हिस्सा बन चुके स्मार्ट फोन कई बार घरेलू कलह का कारण भी बन जाता है। यही स्‍मार्टफोन (Smartphone) एक दंपति के बीच लड़ाई का इतना बड़ा कारण बन गया कि पति ने पत्‍नी को मारने (Wife Murder) के लिए किराये पर हत्‍यारे (Contract Killer) को बुला लिया और उसे पत्‍नी की हत्‍या की सुपारी दे दी।

दरअसल, कोलकाता (Kolkata Murder) के बाहरी इलाके में स्थित नरेंद्रपुर में रहने वाला 40 साल का शख्स अपनी पत्‍नी से इसलिए नाराज हो गया क्‍योंकि उसकी पत्‍नी ने उसकी अनुमति के बगैर अपने लिए स्‍मार्टफोन खरीद लिया था। हालांकि घटना के बाद हत्‍यारे और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

read more: Narayanpur Naxal News : पुलिस – नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर | SP गिरजाशंकर जायसवाल ने की पुष्टि

 ⁠

उसकी घायल पत्‍नी ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसने कुछ महीने पहले अपने पति से उसके लिए नया स्‍मार्टफोन खरीदने के लिए कहा था, लेकिन उसके पति ने उसे नया स्‍मार्टफोन खरीदने से मना कर दिया। इसके बाद उसकी पत्‍नी को थोड़ा खराब लगा। चूंकि महिला भी ट्यूशन पढ़ाती थी, इससे उसकी भी कमाई हो जाती है। पत्‍नी ने अपनी इसी कमाई से पति से बिना पूछे नया स्‍मार्टफोन खरीद लिया। उसका नया स्‍मार्टफोन 1 जनवरी को उसके घर पहुंचा था, नया स्‍मार्टफोन आने से पत्‍नी तो खुश थी, लेकिन जब पति को इसके बारे में पता चला तो वह गुस्‍साया और पत्‍नी को जान से मारने की धमकी दी।

read more: 10 हजार महिलाओं के खाते में आज आएंगे पैसे, इस योजना के तहत सरकार ट्रांसफर करेगी राशि

गुरुवार रात को उसका पति कमरे से मुख्‍य दरवाजा बंद करने के लिए रात को बाहर गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा, इसके बाद पत्‍नी को कुछ शक हुआ तो वह पति को खोजने बाहर गई, तभी उस पर हत्‍यारों ने महिला के गले में धारदार चीज से हमला कर दिया। इससे उसका गला कट गया था और तेज खून बह रहा था, हालांकि महिला ने आसपास के लोगों को चिल्‍लाकर बुला लिया और लोगों ने उसे अस्‍पताल पहुंचाया। यहीं पर लोगों ने आरोपी पति और किराये के हत्‍यारे को पकड़ लिया। वहीं पुलिस अब भी एक और फरार हमलावर की तलाश कर रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com