Pahalgam attack: ‘आपकी जिंदगी जिंदगी है, हमारी जिंदगी जिंदगी नहीं है?’ अंतिम संस्कार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पर भड़की मृतक की पत्नी, देखें वीडियो

Pahalgam attack: 'आपकी जिंदगी जिंदगी है, हमारी जिंदगी जिंदगी नहीं है?' अंतिम संस्कार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पर भड़की मृतक की पत्नी, देखें वीडियो

Pahalgam attack: ‘आपकी जिंदगी जिंदगी है, हमारी जिंदगी जिंदगी नहीं है?’ अंतिम संस्कार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पर भड़की मृतक की पत्नी, देखें वीडियो

Pahalgam attack | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: April 24, 2025 / 04:16 pm IST
Published Date: April 24, 2025 4:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए, जिनमें तीन गुजरात के थे।
  • शीतलबेन ने केंद्रीय मंत्री से सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पर सवाल उठाए।
  • केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए, जैसे सिंधु जल समझौते को रोकना और वीजा रद्द करना।

नई दिल्ली: Pahalgam attack जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश को माहौल बना हुआ है। मृतकों में तीन गुजरात के निवासी भी शामिल है। इनमें सूरत के शैलेशभाई कलथिया भी थे। जिनमें तीन लोग गुजरात के थे। इन तीनों में से एक शैलेशभाई कलथिया भी थे, जिनका हाल ही में अंतिम संस्कार किया गया। शैलेशभाई की पत्नी शीतलबेन ने हमले के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की, और इस दौरान उनका गुस्सा साफ़ तौर पर सामने आया।

Read More: Pahalgam Terror Attack Victims: ‘मेरे पति का सिर मेरी गोद में था और मैं कुछ नहीं कर सकी..’ शैलेश कलथिया की पत्नी ने सुनाई भयावह मंजर की कहानी 

Pahalgam attack शीतलबेन ने अपने दुख और गुस्से को सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पहलगाम में कोई सेना, कोई पुलिस नहीं थी। मैं मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई नहीं आया। इतना बड़ा पर्यटन स्थल होने के बावजूद वहां कोई मेडिकल कैंप नहीं था। आप लोग जनता के टैक्स से हेलिकॉप्टर में घूमते हैं आपकी जिंदगी जिंदगी है, टैक्स देने वालों की जिंदगी जिंदगी नहीं है?’

 ⁠

Read More: Owaisi on Terror Attack: ओवैसी ने उठाया पर्यटकों के सुरक्षा में चूक का सवाल.. पूछा, ‘कैसे सीमा पार आये आतंकी, कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी?’

शीतलबेन का यह गुस्सा सुनकर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल चुपचाप सिर झुकाए उनकी बातें सुनते रहे। बाद में पाटिल ने उन्हें आश्वासन दिया, “हां बहन, जरूर, हम आपको न्याय दिलाएंगे इस पर शीतलबेन ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। हमें अब सरकार पर भरोसा नहीं है। पहले भरोसा था, इसलिए हम पहलगाम गए थे।’

Read More: Pahalgam Terror Attack Update: संदिग्ध आतंकियों की सूचना देने वालों को मिलेगा 20-20 लाख का इनाम, पुलिस ने की घोषणा 

आपको बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोश में है। वहीं दूसरी ओर हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता फिलहाल रोक दिया गया है और साथ ही अटारी बॉर्डर पर चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।