Pahalgam attack: ‘आपकी जिंदगी जिंदगी है, हमारी जिंदगी जिंदगी नहीं है?’ अंतिम संस्कार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पर भड़की मृतक की पत्नी, देखें वीडियो
Pahalgam attack: 'आपकी जिंदगी जिंदगी है, हमारी जिंदगी जिंदगी नहीं है?' अंतिम संस्कार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पर भड़की मृतक की पत्नी, देखें वीडियो
Pahalgam attack | Photo Credit: IBC24 Customize
- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए, जिनमें तीन गुजरात के थे।
- शीतलबेन ने केंद्रीय मंत्री से सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पर सवाल उठाए।
- केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए, जैसे सिंधु जल समझौते को रोकना और वीजा रद्द करना।
नई दिल्ली: Pahalgam attack जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश को माहौल बना हुआ है। मृतकों में तीन गुजरात के निवासी भी शामिल है। इनमें सूरत के शैलेशभाई कलथिया भी थे। जिनमें तीन लोग गुजरात के थे। इन तीनों में से एक शैलेशभाई कलथिया भी थे, जिनका हाल ही में अंतिम संस्कार किया गया। शैलेशभाई की पत्नी शीतलबेन ने हमले के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की, और इस दौरान उनका गुस्सा साफ़ तौर पर सामने आया।
Pahalgam attack शीतलबेन ने अपने दुख और गुस्से को सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पहलगाम में कोई सेना, कोई पुलिस नहीं थी। मैं मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई नहीं आया। इतना बड़ा पर्यटन स्थल होने के बावजूद वहां कोई मेडिकल कैंप नहीं था। आप लोग जनता के टैक्स से हेलिकॉप्टर में घूमते हैं आपकी जिंदगी जिंदगी है, टैक्स देने वालों की जिंदगी जिंदगी नहीं है?’
शीतलबेन का यह गुस्सा सुनकर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल चुपचाप सिर झुकाए उनकी बातें सुनते रहे। बाद में पाटिल ने उन्हें आश्वासन दिया, “हां बहन, जरूर, हम आपको न्याय दिलाएंगे इस पर शीतलबेन ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। हमें अब सरकार पर भरोसा नहीं है। पहले भरोसा था, इसलिए हम पहलगाम गए थे।’
आपको बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोश में है। वहीं दूसरी ओर हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता फिलहाल रोक दिया गया है और साथ ही अटारी बॉर्डर पर चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक मृतक की पत्नी की बातों को सुनिए। इस महिला के पति खोने के दर्द को समझिए।
इस महिला ने गुजरात BJP अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को जो बातें कही हैं, वह आज देश का एक-एक नागरिक बोल रहा है। pic.twitter.com/z5tHJrgkEG
— AAP (@AamAadmiParty) April 24, 2025

Facebook



