प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पति ने चुपके से रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल, देखिए पूरा तमाशा
प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पति ने चुपके से रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल! Wife Romance with Boyfriend at Home
नई दिल्ली: Wife Romance with Boyfriend at Home सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। क्योंकि कई बार ऐसी चीजें भी तेजी से वायरल हो जाती है, जिसमें कुछ भी नहीं होता। लेकिन कई बार ऐसे सनसनीखेज वीडियो सामने आते हैं जो लोगों की पोल खोलकर रख देते हैं। ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पति और पत्नी से जुड़ा है जिसमें ऐसा कुछ सामने आया है जो किसी का भी दिमाग घुमा देगा।
Wife Romance with Boyfriend at Home दरअसल वीडियो पत्नी की बेवफाई से जुड़ा है, जिसने अपने पति के साथ विश्वासघात किया, वो किसी और के रिलेशन में आ गई। मालूम होता है कि पति को जब इसका शक हुआ तो उसने पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। पति घर से ऑफिस की बात कहकर निकला, इधर पत्नी ने तुरंत अपने प्रेमी को घर बुला लिया। अब दोनों बिस्तर पर लेटे थे कि तभी पति कैमरा ऑन कर सीधे कमरे पहुंच गया। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया किसी हिला देगा।
Read More: NHM हड़ताल पर बड़ा अपडेट, मंत्री ने कही बड़ी बात, कहा- सीएम ने दिए ये निर्देश
देख सकते हैं कि ऑन कैमरा पति कमरे में घुस गया है. इधर पत्नी ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा, उसके होश उड़ गए। हैरानी की बात है कि पत्नी उल्टा पति से सवाल पूछती है कि क्या हुआ? इधर जवाब मिलता है कि कुछ नहीं हुआ? वही हुआ जो मुझे पता चला था। वीडियो के अगले हिस्से में देखेंगे कि प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ने जाने के बावजूद पत्नी उल्टा पति पर चढ़ बैठती है। पूछती है कि पता चल गया तो क्या हुआ, करना क्या है? पति जवाब देता है कि करना कुछ नहीं है, मगर सबकुछ खत्म हो गया, सबकुछ खत्म हो गया। आज मेरी दुनिया खत्म हो गई।
पत्नी की बेवफाई वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर gharkekaleshh नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। हालांकि ये कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है।
View this post on Instagram

Facebook



