जंगली हाथी ने भट्टा मजदूर को कुचला

जंगली हाथी ने भट्टा मजदूर को कुचला

जंगली हाथी ने भट्टा मजदूर को कुचला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 12, 2020 12:13 pm IST

कोयंबतूर, 12 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में कोयंबतूर के पेरियाथडगाम क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने असम निवासी एक भट्टा मजदूर को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब 22 वर्षीय सरितुल इस्लाम रविवार रात ईंट भट्टा के पास स्थित अपने कमरे से शौच करने के लिए बाहर निकले।

उन्होंने बताया कि सरितुल असम के मोरिगांव जिले के मायोंग गांव के निवासी थे।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने कहा कि झाड़ी के पीछे मौजूद हाथी ने सरितुल पर हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ मजदूर बाहर निकले और हाथी को भगाया।

उन्होंने बताया कि सरितुल को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

भाषा नेत्रपाल उमा

उमा


लेखक के बारे में