Supreme Court live : ऑर्डर…ऑर्डर…पहली बार ऑनलाइन देख सकेंगे सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, एक क्लिक कर देखें पूरी बहस

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट में हो रही बहस का सीधा प्रसारण किया गया हो। मंगलवार को संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू किया गया।

Supreme Court live : ऑर्डर…ऑर्डर…पहली बार ऑनलाइन देख सकेंगे सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, एक क्लिक कर देखें पूरी बहस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 27, 2022 1:47 pm IST

Live telecast of debate in Supreme Court : नई दिल्ली – देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट में हो रही बहस का सीधा प्रसारण किया गया हो। मंगलवार को संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू किया गया। लाइव प्रसारण के दौरान वकील अपनी दलीलें देते नजर आ रहे थे। इसके अतिरिक्त जज भी बीच-बीच में सवाल जवाब कर रहे थें इस कार्यवाही को webcast.gov.in/scindia/  पर देख सकते है।वहीं सोमवार को मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत के पास जल्द ही YouTube का उपयोग करने के बजाय अपनी कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम करने का अपना मंच होगा। CJI की अध्यक्षता में हाल ही में पूर्ण न्यायालय की बैठक में  27 सितंबर से सभी संविधान पीठ की सुनवाई की कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम करने का निर्णय लिया गया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Live telecast of debate in Supreme Court : जानकारी अनुसार बताया गया है कि शीर्ष अदालत YouTube के माध्यम से कार्यवाही का सीधा प्रसारण कर सकती है और बाद में उन्हें अपने सर्वर पर होस्ट कर सकती है। लोग बिना किसी परेशानी के अपने सेल फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर पर कार्यवाही का उपयोग कर सकेंगे।

read more : 28 सितंबर को प्रधानमंत्री लेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, जनता को मिलेगा दिवाली तोहफा 

Live telecast of debate in Supreme Court : 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एक वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया। हालांकि, यह एक औपचारिक कार्यवाही थी क्योंकि उस दिन न्यायमूर्ति रमना को पद छोड़ना था।

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years