the Prime Minister will take a meeting of the Council of Ministers

28 सितंबर को प्रधानमंत्री लेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, जनता को मिलेगा दिवाली तोहफा

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 सितंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। जानकारी अनुसार पता चला है कि देश में बढ़ती महंगाई और अर्थव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चर्चा हो सकती है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 27, 2022/11:45 am IST

council of ministers meeting : नई दिल्ली – भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 सितंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। जानकारी अनुसार पता चला है कि देश में बढ़ती महंगाई और अर्थव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चर्चा हो सकती है। वहीं यह बात सामने आ रही है कि महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दों पर विपक्षी दलों के सरकार पर दबाव बनाने के कारण इन विषयों पर जोर दिया जाएगा। साथ ही महंगाई को कम करने पर मंथन किया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार के लोगों के लिए यात्रा होगी और भी सुखद, छठ पूजन के लिए चलेंगी 48 स्पेशल ट्रेनें 

council of ministers meeting : जानकारी अनुसार आर्थिक विकास और राजकोषीय चुनौतियों के साथ-साथ वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में आने वाले व्यवधानों पर चर्चा होने की संभावना है। ऐसी संभावनाएं हैं कि प्रमुख आर्थिक मंत्रालयों, मुख्य रूप से वित्त और वाणिज्य, को मुद्रास्फीति को कम करने के उपायों पर निर्देश दिए जाने की संभावना है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब 2024 के लोकसभा चुनाव में महज 18 महीने बचे हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें