अचल संपत्ति मामले में सीबीआई के साथ सहयोग करूंगा: शिवकुमार

अचल संपत्ति मामले में सीबीआई के साथ सहयोग करूंगा: शिवकुमार

अचल संपत्ति मामले में सीबीआई के साथ सहयोग करूंगा: शिवकुमार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: November 25, 2020 10:22 am IST

बेंगलुरु, 25 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अचल संपत्ति (डीए) मामले में बुधवार को सीबीआई के सामने पेश होने से पहले कहा कि वह देश की प्रमुख जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।

कनकपुरा से विधायक शिवकुमार ने अपने समर्थकों से कहा कि चिंतित होने की जरूरत नहीं है और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उनका नाम खराब हो।

शिवकुमार ने कहा, ”मेरी बेटी की सगाई के दिन मुझे सीबीआई की ओर से समन भेज गए। क्योंकि मैं हम उस समय उपलब्ध नहीं थे, लिहाजा उन्होंने प्रतीक्षा की और बाद में समन सौंपकर 23 नवंबर को पेश होने के लिये कहा। लेकिन मुझे मसकी (जहां जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होने वाला है) जाना था, इसलिये मैंने उनसे 25 नवंबर तक की मोहलत मांगी।”

 ⁠

कांग्रेस नेता ने यहां पत्रकारों से कहा ‘‘ मैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाने वाला था, लेकिन उससे पहले मुझे सीबीआई के सामने पेश होना है। उसके तुरंत बाद मैं वहां के लिये निकलूंगा।’’

उन्होंने कहा, ”… मैंने उनसे (सीबीआई से) कहा है कि मैं पेश होउंगा, ऐसे में पेश न होना ठीक नहीं होगा। मैंने हमेशा ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग किया है। सीबीआई के साथ भी सहयोग करूंगा। ”

गौरतलब है कि 19 नवंबर को शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या की भाजपा के वरिष्ठ नेता एस एम कृष्णा के नाती और कैफे कॉफी डे के संस्थापक दिवंगत वी जी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य के साथ सगाई हुई थी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में