संदेशखालि जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करूंगा : शुभेंदु

संदेशखालि जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करूंगा : शुभेंदु

संदेशखालि जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करूंगा : शुभेंदु
Modified Date: February 15, 2024 / 11:32 am IST
Published Date: February 15, 2024 11:32 am IST

कोलकाता, 15 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संदेशखालि में मार्च निकालेंगे, जहां गांववालों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं के कथित अत्याचार को लेकर बीते कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं।

ताकी में एक प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को एक महिला ने ‘धक्का’ दे दिया था, जिससे भाजपा नेता एक गाड़ी के बोनट पर गिरकर घायल हो गये थे। इस घटना के एक दिन बाद अधिकारी के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि दौरे की घोषणा की गयी है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”जैसा कि मैंने सोमवार को घोषणा की थी कि 15 फरवरी को मैं स्थानीय लोगों से मिलने के लिए संदेशखालि ब्लॉक जाऊंगा। पुलिस को मुझे रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।”

 ⁠

भाजपा और अन्य विपक्षी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए संदेशखालि क्षेत्र में और उसके आसपास भारी पुलिस दल तैनात किया गया है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज अपराह्न क्षेत्र का दौरा करने वाला है।

बुधवार को लगातार सातवें दिन संदेशखालि में विरोध प्रदर्शन जारी रहा, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग की।

शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ जबरन जमीन पर कब्जा करने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने जैसे आरोप हैं।

पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था। वह पिछले महीने से फरार हैं।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में