विंग कमांडर अभिनंदन के साहस पर देश को गर्व:रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

विंग कमांडर अभिनंदन के साहस पर देश को गर्व:रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

विंग कमांडर अभिनंदन के साहस पर देश को गर्व:रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: March 2, 2019 12:50 pm IST

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने उनसे कहा कि उनके साहस पर गर्व है। अभिनंदन ने पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बाद वहां जो कुछ भी हुआ उसके बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार से बताया।

भारत के एयर स्ट्राइक में जैश के आतंकियों के साथ आईएसआई के कई एजेंट भी 

अभिनंदन शुक्रवार देर शाम वाघा सीमा होते हुए भारत पहुंचे। और इसके बाद रात करीब 12 बजे वायुसेना के एक विमान से नई दिल्ली पहुंचे। भारत सीमा में प्रवेश करने के बाद देखा गया कि उनकी दाई आंख के पास सूजन है।फिलहाल एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैबलिशमेंट में उनका मेडिकल चल रह है।

 ⁠

पाकिस्तानी अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन को 27 फरवरी को पकड़ लिया था। ये हादसा उस दौरान हुआ जब उनका मिग 21 गिर गया था। और वो पाकिस्तान की सीमा पार पहुंच गए थे। हालांकि इससे पहले उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था।


लेखक के बारे में