विमान में विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता का यात्रियों ने किया स्वागत
विमान में विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता का यात्रियों ने किया स्वागत
नई दिल्ली। चेन्नई से दिल्ली जा रहा विमान जब दिल्ली पहुंचा तो पायलट अभिनंदन के माता-पिता पर यात्रियों की निगाहें टिकी हुई थी। और सबसे खास बात ये रही है कि विमान में किसी भी यात्रियों को उतरने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं थी। सबकी निगाहें जवान के परिवार को देखने के लिए थम गई थी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने OIC की बैठक में उठाया आतंकवाद का मुद्दा
विंग कमांडर अभिनंदन के पिता भी रिटायर्ड एयर मार्शल थे। आज विमान से जब दिल्ली पहुंचे तो विमान में सवार यात्रियों ने खड़े होकर तालियां बजाई और उन्हे सबसे पहले उतरने का न्योता दिया। इस दौरान जवान के माता-पिता ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किए।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का संकेत देते हुए गुरूवार को भारतीय पायलट की रिहाई के लिए घोषणा कर दिए थे। गौरतलब है कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से उनके परिवार में पिता समेत कई लोग भारतीय वायु सेना में सेवा दे चुके हैं।

Facebook



