सही कदम से असम उच्च शिक्षा का केंद्र बन सकता है: राज्यपाल
सही कदम से असम उच्च शिक्षा का केंद्र बन सकता है: राज्यपाल
गुवाहाटी, चार जुलाई (भाषा) असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा कि उचित कदम उठाए जाने से असम उच्च शिक्षा का केंद्र बन सकता है।
उन्होंने शैक्षणिक तंत्र को मजबूत करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 के कार्यान्वयन में शिक्षा विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।
आचार्य ने बृहस्पतिवार को यहां राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु के साथ बैठक की। इस बैठक में शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल को विभाग द्वारा उठाए गए मौजूदा कदम, परियोजनाओं, नीतियों और भविष्य की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि बैठक में गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर आधारित शैक्षणिक परिवर्तन के नए युग की शुरुआत के लिए सरकार के दृष्टिकोण पर जोर दिया गया।
आचार्य ने कहा, ‘‘उचित कदम उठाने से राज्य उच्च शिक्षा का केंद्र बन सकता है।’’
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



