UP Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक के नीचे आने से युवती और उसके मंगेतर की मौत, परिवार में मातम

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में युवती और उसके मंगेतर की मौत

UP Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा,  ट्रक के नीचे आने से युवती और उसके मंगेतर की मौत, परिवार में मातम

Bhilai Road Accident | Image Credit: IBC24 File

Modified Date: April 19, 2025 / 12:13 am IST
Published Date: April 18, 2025 11:21 pm IST

बाराबंकीः उप्र के बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नेरा कबूलपुर गांव के पास शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में एक युवती और उसके मंगेतर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मैनपुरी निवासी आलोक कुमार (28) और अंबेडकर नगर निवासी संध्या (25) के रूप में हुई है। दुर्घटना में संध्या की छोटी बहन काजल गंभीर रूप से घायल हो गयी। संध्या और आलोक की मंगनी हो चुकी थी। लोनी कटरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दौमित्र सेन ने बताया कि आलोक अपनी होने वाली दुल्हन संध्या और उसकी बहन काजल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कानपुर से अंबेडकर नगर जा रहा था।

Read More : Zomato Share Price: 280 रुपये तक जा सकता है ये शेयर, JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट में दिखा पॉजिटिव रुख – NSE: ZOMATO, BSE: 543320 

उन्होंने बताया कि नेरा कबूलपुर गांव के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में आलोक मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा, जिससे मोटरसाइकिल पलट गयी और तीनों ट्रक के नीचे आ गए। एक्सप्रेसवे की राहत एवं बचाव टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आलोक और संध्या को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि काजल के सिर में चोट आई है और पैर में फ्रैक्चर है, उसे आगे के इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।