कर्नाटक में महिला ने शरारत करने पर बेटे को लोहे की गर्म छड़ से जलाया, हिरासत में ली गई

कर्नाटक में महिला ने शरारत करने पर बेटे को लोहे की गर्म छड़ से जलाया, हिरासत में ली गई

कर्नाटक में महिला ने शरारत करने पर बेटे को लोहे की गर्म छड़ से जलाया, हिरासत में ली गई
Modified Date: June 17, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: June 17, 2025 12:53 pm IST

हुबली (कर्नाटक), 17 जून (भाषा) कर्नाटक के हुबली शहर में एक मां को अपने बेटे को गर्म लोहे की छड़ से जलाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। महिला ने कथित रूप से बेटे के ‘शरारती’ व्यवहार से नाराज होकर यह क्रूर सज़ा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अनुषा हुलिमारा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को पुराने हुबली के टीपू नगर में हुई।

 ⁠

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनुशा अपने बेटे के व्यवहार से गुस्से में आ गई और उसने गर्म लोहे की छड़ से बच्चे के हाथ, पैर और गर्दन को जला दिया।

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बच्चे को उसकी मां से बचाया।

स्थानीय लोगों ने इस अमानवीय कृत्य को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ओल्ड टाउन हुबली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की।

बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों को हस्तक्षेप करने तथा बच्चे को आवश्यक सहायता एवं देखभाल प्रदान करने के लिए कहा गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बच्चा अपने जलते हुए घाव दिखाते हुए यह बता रहा है कि उसकी मां ने उसे गर्म लोहे की छड़ से जला दिया।

भाषा राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में