राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना, पहले चाकू से 40 बार किया वार, फिर नाबालिग को पत्थर से कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना, पहले चाकू से 40 बार किया वार फिर नाबालिग को पत्थर से कुचला! Woman attacked with knife 40 times in Delhi
नई दिल्ली। Woman attacked with knife 40 times in Delhi देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिक युवती की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चाकू और पत्थरों से वारदात को अंजाम दिया हे। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Woman attacked with knife 40 times in Delhi मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके का है। यहां एक साहिल नाम के शख्स ने 16 साल की युवती की हत्या कर दी है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने युवती पर 40 बार चाकूओं से हमला किया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आरोपी ने लड़की को गली में रोकता है और ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर देता है।
एक मुखबिर ने पुलिस स्टाफ को लड़की पर हमले की सूचना दी और तुरंत घटनास्थल पर आने को कहा। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पता चला कि नाबालिग लड़की गली से गुजर रही थी और अचानक एक लड़के ने उसे रोका और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपी ने पत्थर से हमला बोल दिया।
गली में साहिल चाकू से हमला करता रहा और किसी ने साक्षी को बचाया तक नहीं। पुलिस पड़ताल में मृतका की पहचान 16 साल की साक्षी और आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई। नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी। पुलिस ने बताया कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे। लेकिन रविवार को उनका झगड़ा हो गया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



