महिला को ब्लैकमेल कर मांगी दो करोड़ रुपये की राशि

महिला को ब्लैकमेल कर मांगी दो करोड़ रुपये की राशि

महिला को ब्लैकमेल कर मांगी दो करोड़ रुपये की राशि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: December 11, 2020 11:53 am IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 11 दिसंबर (भाषा) गौतमबुध नगर जिले में एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसे करीब ब्लैकमेल कर उससे करीब दो करोड़ रुपये की राशि मांगने की शिकायत दर्ज करायी है।

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर-50 में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी है कि उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सऐप संदेश भेजकर कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

शिकायत के अनुसार, संदेश में महिला से 2.5 लाख डॉलर (करीब दो करोड़ रुपये) की राशि मांगी गई है और पैसे नहीं मिलने पर उसके अंतरंग वीडियो उनके परिवार के साथ साझा करने की धमकी दी गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने महिला के अंतरंग समय की वीडियो किसी तरह से हासिल कर ली है, और उसके आधार पर ब्लैकमेल कर रहा है।

भाषा सं. शोभना अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में