एक महिला ने सांसद सुमेधानंद के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, मामला दर्ज

एक महिला ने सांसद सुमेधानंद के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 06:35 PM IST

जयपुर, 28 सितंबर (भाषा) फाइनेंस कंपनी की ओर से एक महिला द्वारा सीकर से सांसद सुमेधानंद सरस्वती को फोन करके उनके प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और फिर उन्हें धमकी देने के मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

महिला ने वसूली के लिए सांसद को यह फोन किया था। इस संबंध में सांसद के सहायक महेन्द्र कुमार की ओर से सीकर के दादिया थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

दादिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक रामावतार ने बताया कि सांसद की ओर से इस संबंध में बुधवार शाम को मोबाइल नंबर का ब्योरा दिया गया और मामला दर्ज करवाया गया है।

दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरदस्ती वसूली), 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर किसी व्यक्ति को उकसाने के लिए या किसी का अपमान करने के लिए) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार गुरुग्राम की फाइनेंस कंपनी लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी की ओर किसी महिला ने वसूली के लिये फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सांसद को धमकी दी है। दर्ज शिकायत के अनुसार सांसद को किसी लोन लेने वाला का गारंटर बताकर उनसे वसूली की बात कही गई।

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि वो किसी के गारंटर नहीं हैं और उन्होंने कोई गारंटी नहीं दी है। इस तरह से जो फाइनेंस कंपनी जालसाजी करती हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष